Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों (Jammu Kashmir Vidhan sabha Election) के प्रचार के लिए इंजीनियर राशिद को 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत मिली है और इंजीनियर राशिद (Engineer Rashid) ने कश्मीर की सियासी (Jammu Kashmir Politics) फिजा में गरमाहट पैदा कर दी है. उनकी चुनावी मौजूदगी को लेकर कश्मीर घाटी में मजबूत आधार रखने वाली, नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Confrence) और पीडीपी (PDP) जैसी प्रमुख पार्टियों की नींद उड़ गई है. दोनों पार्टियों के नेता परेशान हैं. वर्षों से कश्मीर की सियासत की धुरी रहीं ये पार्टियां आखिर इंजीनियर राशिद से परेशान क्यों हैं?......इस वीडियो में जानेंगे इसके पीछे की वजह....
#EngineerRashid #RashidEngineer #JammuKashmirElection #Jammukashmir
~PR.270~ED.105~HT.334~